Best-Motivational-Poems-In-Hindi
By Bhushan Vashisth
Follow us on Instagram -@vashisthpoetry
Friends, whenever we chase a target in our life, we face a lot of problems. That is why we need to stay Motivate towards our target and to stay Motivate, we resort to Motivational Quotes or Motivational Poems.
Today in this post I am sharing with you the Best 5 Motivational Poems. I have written these Motivational Poems myself. I hope these Motivational Poems will definitely motivate you.
Motivational-Poem-in-Hindi #1
"जिंदगी के पन्नें"
"तेरी है ये जिंदगी,
तुझे खुद ही इसे बदलना होगा,
अधूरे इन ख्वाबों को,
खुद ही पूरा करना होगा।"
"असफलताओं को दफनाकर,
खुद ही आगे बढ़ना होगा,
मुसीबतों से टकराकर,
खुद ही तुझे संभलना होगा।"
"जिंदगी के इस सफर में,
हर परिस्थिति में भी चलना होगा,
दुनिया से पहले तुझे,
खुद से ही तो लड़ना होगा।"
"इस जिंदगी की किताब का,
तुझे खुद ही लेखक बनना होगा,
मेहनत की कलम से,
हर पन्ना पन्ना लिखना होगा।"
~भूषण वशिष्ठ
Motivational-Poem-in-Hindi #2
"जिंदगी के पन्नें-2"
"बीत रहे हैं दिन ,
बन रहें हैं कुछ सुनहरे लम्हें,
पलटते जा रहे हैं कुछ यूंही,
ये जिंदगी के पन्नें।"
"कभी मुसिबतों का वार,
कभी असफलताओं की मार,
बढ रहें हैं आगे यूंही,
सहते हुए हर एक हार।"
"खुद से है कुछ उम्मीदें ,
तो कुछ अधूरे ख्वाब,
पूरा करने का जिनको,
एक जुनून है सवार।"
"जिंदगी की इस किताब का,
पन्ना - पन्ना है कुछ खास ,
हर पन्नें में छिपा है,
तेरे हर दर्द का हिसाब।"
"बस करता रह मेहनत यूंही,
और रख कायम जुनून की ये आग,
मंजिलें खुद देगी तुझे,
तेरी मेहनत का खिताब।"
~भूषण वशिष्ठ
Motivational-Poem-in-Hindi #3
"आरम्भ"
"हार के विध्वंस का,
जीत की उमंग का,
ये आरम्भ है,
खुद से ही जंग का।"
"भय के अंत का,
मेहनत की तरंग का,
ये आरम्भ है,
खुद से ही संघर्ष का।"
"मुकाम के सफर का,
सपनों की पतंग का,
ये आरम्भ है,
खुद की ही परख का ।"
"जंग का, तरंग का,
उत्साह और उमंग का,
ये आरम्भ है,
खुद से ही द्वंद्व का।"
~भूषण वशिष्ठ
Motivational-Poem-in-Hindi #4
"चाह कुछ करने की"
"मन उदास है आज,
कुछ भी नहीं करना चाहता,
मगर अंदर आग भी है,
कुछ कर दिखाने की।"
"मन बहुत विचलित है,
कभी लगता है सबकुछ कर दूं,
कभी लगता है कुछ नहीं होगा मुझसे,
मगन मन अभी हारा नहीं।"
"मेरे प्रयास जारी है,
मुसिबतों ने रोका है कई बार,
बाधाओं को मिटानें की ,
अब मेरी बारी है।"
"कुछ कर गुजरने की
क्षमता लिए फिर रहा हूं,
बार बार इस जग में ,
मैं रास्ते से भटक रहा हूं।"
"कभी लगता है ये करूं,
कभी लगता है ये रास्ता चुनूं,
चारों तरफ अंधकार है,
उस अंधेरे में एक रोशनी दिखाई देती है,
जिसकी मुझे तलाश है।"
"आज असफलता मिली तो क्या,
उस असफलता में भी सफलता की तलाश है,
और रही बात आसमां में उड़ने की,
तो एक पंक्षी भी उड़ना सीखता है
गिर - गिरकर ही।"
~भूषण वशिष्ठ
"चाह कुछ करने की-2"
"मुरझाए इन फूलों में,
एक महक अभी जिंदा है,
निराशाओं के इस रण में,
आशा की एक किरण अभी जिंदा है।"
"बंजर पड़ी इस ज़मीं में,
पानी की एक बूंद अभी जिंदा है,
हारने के बाद सब कुछ,
जीतने की फिर से
एक उम्मीद अभी जिंदा है।"
"असफलताओं के इस समंदर में,
सफलता की एक लहर अभी जिंदा है,
अंधेरी इन रातों में,
सपनों की एक चमक अभी जिंदा है।"
"मुश्किलों भरी इस जिंदगी में,
मेहनत की वो आग अभी जिंदा है,
ज़ख्मी इन पंखों में,
आसमां की उड़ान भरने का
वो जुनून अभी जिंदा है।"
"जिंदा है ख्वाहिशें, जिंदा है ख्वाब कई ,
चाहे मंजिल मिले ना मिले,
बस आगे बढ़ते रहने की,
एक चाह अभी जिंदा है।"
~भूषण वशिष्ठ
If you like these motivational poems written by me then don't forget to comment and also share it with your friends and family members.
Thanks.
1 टिप्पणियाँ
very good poem
जवाब देंहटाएं